देश छोड़कर भागने की कोशिश कर रही एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब की रहने वाली 26 वर्षीय महिला Toronto जाने की कोशिश कर रही थी जिस दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महिला को एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन अधिकारियों ने शक के आधार पर रोका।
Passport से किसी भी तरह का छेड़छाड़ करना पड़ेगा भारी
अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि महिला में पासपोर्ट के साथ छेड़छाड़ की थी जिसकी आधार पर उसे पकड़ा गया और उसपर फ्रॉड का मामला दर्ज किया गया है। कई बार लोग जानबूझकर तो कई बार अनजाने में पासपोर्ट से साथ छेड़छाड़ करते हैं जो कि गलत है।
कई बार लोग पासपोर्ट का पन्ना फाड़कर फेंक देते हैं या फिर उनके पासपोर्ट पर किसी तरह की चित्रकारी की गई रहती है। इसलिए उन्हें इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि पासपोर्ट के साथ कोई भी खिलवाड़ न करें वर्ना एयरपोर्ट पर तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा।