फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल कर नकली पासपोर्ट प्राप्त करने की खबरें अक्सर सामने आ रही है। इस तरह की खबर सामने आई है जिसमें 29 वर्ष की बांग्लादेशी महिला ने गलत तरीके से भारतीय डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल करके भारतीय पासपोर्ट अवैध तरीके से बनवा लिया है।

शुरू की गई जांच
मिली जानकारी के अनुसार महिला का नाम शहनाज चौधरी एलियास शीला अख्तर है और वह बंगलादेश के ढाका की रहने वाली है। लेकिन अभी फिलहाल वह Nehru Nagar में रह रही है। महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। महिला के पास एक भारतीय पासपोर्ट भी बरामद किया गया है जिस पर वह अभी फिलहाल टूरिस्ट वीजा पर बांग्लादेश गई थी। महिला का वीजा 2019 में ही एक्सपायर हो गया है और उसके बाद उसने अपना वीजा कभी रिन्यू नहीं कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार महिला ने अपना आधार कार्ड 2018 में बनवाया था और उसका बर्थ सर्टिफिकेट वेस्ट बंगाल का बना हुआ है। पूछताछ के दौरान भारत के बारे में मामूली सवालों को वह नहीं बता पा रही थी। जांच में पता चला कि महिला बंग्लादेशी है और वह वहां पर अपने दोस्तों के भी कॉन्टैक्ट में थी।





