विदेश जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फ्रॉड से रहें बचकर
विदेश भेजने के नाम पर भारतीयों के साथ ठगी की जाती है। अक्सर इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं। आरोपी पहले अच्छी नौकरी देने का वादा करते हैं और फिर ठगी के बाद कंपनी बंद करके भाग जाते हैं। एसबीपी सिटी होम ड्रीम सेक्टर-116 निवासी समेत कई और महिलाओं के साथ इसी तरह की घटना सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवतियों ने कनाडा का वीजा के लिए एक अखबार में कंपनी का विज्ञापन देखकर संपर्क किया था। इस मामले के आरोपी गुरमीत सिंह ने कनाडा भेजने के नाम पर 5 लाख रुपए मांगे थे। तीन युवतियों से 9.82 लाख रुपये की ठगी की गई है।
न वीजा दिया और न ही पैसे वापस किए
महिलाओं ने अपनी शिकायत में यह बात बताई है कि आरोपी ने पैसे लेने के बाद महिलाओं को वीजा नहीं दिया। पैसे भी वापस नहीं किए। करीब दो साल होने पर भी जब आरोपी से कोई सूचना नहीं मिली तो महिलाओं ने शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी की तलाश जारी है।