अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी

Stock Law court crime 174735e8b58 medium

एक व्यक्ति अपनी दूसरी बीवी के अकाउंट से Dh727,465 अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर उन पैसों को अपनी पहली बीवी और बच्चों पर लुटा दिया। जिससे नाराज होकर महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।

उसने power of attorney अपने पति के नाम की हुई है

शिकायत के अनुसार महिला ने बताया कि उसने power of attorney अपने पति के नाम की हुई है। उसके property, bank accounts और stocks का देखभाल वही करता है। वह पिछले 15 सालों से इन सब का देखभाल कर रहा है।

उसने और भी बहुत सारे पैसे पहले से ही ले रखे हैं

इसी बीच महिला को पता चला कि उसके पति ने उसके पर्सनल अकाउंट से गैर कानूनी तरीके से अपने अकाउंट में डाल दिया है। महिला ने बताया कि उसने और भी बहुत सारे पैसे पहले से ही ले रखे हैं। महिला ने अधिकारियों से जांच की अपील की। 

पैसे को अपनी पहली बीवी और बच्चों पर भी खर्च कर दिया

महिला ने बताया कि उसके पति ने business class travel trips और cars खरीदने में सारे पैसे उड़ा दिए। इतना ही नहीं उसने पैसे को अपनी पहली बीवी और बच्चों पर भी खर्च किए हैं। अबू धाबी कोर्ट ने उसे सारे पैसे लौटाने के साथ-साथ सालाना 5% ब्याज देने का भी आदेश दिया है। 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment