कार कम्पनी ने शिकायत दर्ज कराई
Al Ain की कार रेंटल कंपनी ने एक महिला ग्राहक पर इंजन खराब कर देने का आरोप लगाया था। महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए Dh66,840 की मांग भी की थी। कंपनी ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि महिला के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए उसे Dh66,840 भुगतान करना चाहिए।
2018 model luxury car को Dh750 प्रति दिन के हिसाब से रेंट पर लिया था
कंपनी ने बताया कि 2018 model luxury car को Dh750 प्रति दिन के हिसाब से रेंट पर लिया था लेकिन समय पर कार वापस नहीं किया। लेकिन महिला ने समय पर कार नहीं लौटाया और उसका इंजन भी खराब कर दिया जिसके रिपेयरिंग मे कंपनी को Dh22,590 खर्च करने पड़े।
इन सारी गलतियों के कारण उसे कोर्ट में लाना पड़ा
महिला की इन सारी गलतियों के कारण उसे कोर्ट में लाना पड़ा और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करानी पड़ी। लेकिन सबूत और प्रॉपर एक्सप्लेनेशन के अभाव में महिला को कोर्ट ने छोड़ दिया। महिला के कानूनी खर्च का भुगतान भी कम्पनी को ही करना पड़ेगा।