बच्ची की आँख की 10 per cent रौशनी छीन गई है
Al Ain के एक निवासी पर भरी जुर्माना लगाया गया है। महिला को बच्ची के पिता को Dh70,000 का जुर्माना देना होगा, क्यूंकि महिला ने बच्ची के ऊपर बोतल से वार किया जिससे बच्ची की आँख की 10 per cent रौशनी छीन गई है। एक मेडिकल रिपोर्ट से पता चला है कि बच्ची अपनी बाईं आंख से permanent disable हो गई और उसकी आंखों की रोशनी में 10 फीसदी का नुकसान हुआ था।
पहले उसपर चिल्लाई फिर glass bottle फेंका
पुलिस जाँच में पता चला बच्ची residential compound में खेल रही थी जिसपर नाराज़ होकर महिला पहले उसपर चिल्लाई फिर glass bottle फेंका जो सीधे बच्ची के बाईं आंख में जा लगा। जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए बच्ची के पिता ने महिला पर Dh300,000 मुआवजा देने का मुकदमा कर दिया।
पहले भी लगें हैं महिला पर आरोप
हालांकि कोर्ट ने बस Dh50,000 का मुकदमा देने का आदेश दिया लेकिन पिता की अपील पर इसे Dh70,000 कर दिया गया। बताते चलें कि महिला पर बच्चे के साथ बदसलूकी के आरोप में पहले भी Dh20,000 का जुर्माना लग चूका है।