एक महिला मृत्यु के बाद भी जिंदा हो गई
एक अजीब सा मामला सामने आया है जिसमें एक महिला मृत्यु के बाद भी जिंदा हो गई। जिस व्यक्ति ने इस घटना को सुना उसके होश उड़ गए। यूएस के Urbandale में Glen Oaks Alzheimer’s Special Care Center के द्वारा एक 66 वर्षीय महिला को मृत साबित कर दिया गया जो कि अभी जिंदा ही थी।
कामगारों ने देखा कि चल रही थी महिला की सांसे
हालांकि, सब सेंटर के द्वारा उसे मृत साबित होने के बाद मृत मानते हुए funeral home लेकर गए और Ankeny Funeral Home & Crematory में लाया गया जहां कामगारों ने देखा कि उसकी सांसे चल रही थी। उन्होंने तुरंत 911 को कॉल कर मदद मांगी और उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
नर्स ने कहा बॉडी बैग में डालने के समय नहीं चल रही थी पल्स
हालांकि, महिला की मृत्यु इस घटना के दो दिन बाद हो गई लेकिन यह काफी चौकाने वाला मामला है। महिला को जिस नर्स की देखरेख में रखा गया था उसने बताया कि महिला का पल्स नहीं मिल रहा था और उसे जिस समय बॉडी बैग में रखा गया उस समय वह सांस नहीं ले रही थी।