जालसाजी के मामलों में बढ़ोतरी
ऑनलाइन जालसाजी के मामले तेजी से बढ़े हैं जिससे बचने के लिए सरकार समेत अधिकारियों के द्वारा सुरक्षा अभियान चला जागरूक करने की कोशिश की जा रही है। इसी तरह का मामला सामने आया है जिसमें एक महिला डॉक्टर के साथ करोड़ों रुपए की ठगी की गई है। FedEx के एक कूरियर में बड़ी मात्रा में MDMA ड्रग मिलने की बात कहकर डॉक्टर से इसका बैंक अकाउंट डिटेल ले लिया गया है।
आए दिन आरोपी अलग अलग तरीका निकालकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस इस मामले में जांच शुरू कर चुकी है।
कैसे किया फ्रॉड?
निरंकुश के मुताबिक डॉक्टर को एक कॉल आया था जिसमें कहा गया कि उसका FedEx पैकेज बरामद कर लिया गया है अधिक जानकारी के लिए 1 डायल करें।
आरोपियों ने कहा कि इस पैकेज में उनके निजी सामान और ड्रग बरामद किया गया। फिर उनसे इस मामले में अंधेरी पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गई लेकिन दिल्ली में होने के कारण जब उन्होंने मना कर दिया तब आरोपियों ने उनका स्काइप पर नई आईडी बनाकर शिकायत की सलाह दी।
इसके बाद पीड़िता से एक नकली अधिकारी ने बातचीत करते हुए बताया कि उनके आईडी का गलत इस्तेमाल किया गया है और कई ट्रांजैक्शन किए गए हैं। इसके बाद पीड़िता का फर्जी RBI अफसरों और नारकोटिक्स डिवीजन से बात करवाया गया। फिर उससे सभी बैंक डिटेल लेकर 4.47 करोड़ रुपये लूट लिए गए।