पानी की तरह पैसे बहाते हैं लोग
ऑनलाइन गेम के चक्कर में कई लोगों ने हजारों रुपए गवाएं होंगे। एक तरह का नशा होता है जो लोगों की आंखों पर पर्दा डाल देता है और लोग गेम के चक्कर में कितने भी पैसा पानी की तरह बहाने के लिए तैयार हो जाते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चाइना की एक 13 साल की बच्ची ने ऑनलाइन गेम में चक्कर में करीब 449,500 yuan यानी कि Rs 52,19,809 बहा दिए हैं।
कैसे खर्च हुए पैसे?
दरअसल, ऑनलाइन गेम खेलने के समय कई तरह के टूल्स दिए जाते हैं जिनके लिए भारी भरकम पैसे वसूले जाते हैं। बच्ची की शिक्षक ने जब देखा कि वह काफी ज्यादा फोन का इस्तेमाल कर रही हो तो उन्हें लगा कुछ गड़बड़ है।
जब बच्चे की शिक्षक ने उसकी मां से इस बात की शिकायत की तब मां ने अपना बैंक अकाउंट चेक किया तो उनके होश उड़ गए। अकाउंट में केवल ₹5 बच गए थे।
वीडियो हो रहा है वायरल
बताते चलें इससे संबंधित एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बच्ची की मां बैंक स्टेटमेंट दिखा रही हैं। अभी पता चला है कि बच्ची अपनी साथ-साथ अपनी क्लासमेट को भी गेम खेलने के लिए पैसे दिया करती थी।
सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे बच्ची की गलती बता रहे हैं कि कुछ लोगों का कहना है कि पैरेंट्स को अपने बच्चों का ध्यान देना चाहिए।