गंभीर स्थिति से जूझ रहे लोगों की ओमान एयर फोर्स के द्वारा मदद कर जान बचाई जाती है
ओमान में जरूरत पर सभी गंभीर स्थिति से जूझ रहे लोगों की ओमान एयर फोर्स के द्वारा मदद कर जान बचाई जाती है। फिर से रॉयल एयर फोर्स ने चिकित्सा निकासी कर एक महिला की जान बचाई है। महिला की स्थिति बहुत ही गंभीर थी।
रॉयल एयर फोर्स ने चिकित्सा निकासी कर एक गंभीर हालत से जूझ रही महिला को बचाया
ओमान न्यूज एजेंसी ने अपने बयान में बताया है कि रॉयल एयर फोर्स ने चिकित्सा निकासी कर एक गंभीर हालत से जूझ रही महिला को बचाया है। मिली जानकारी के अनुसार महिला को तुरंत दूसरे अस्पताल पहुंचाने की स्थिति आ चुकी थी जिसकी खबर मिलते ही एयर फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत चिकित्सा निकासी कर महिला की जान बचाई।
महिला को बेहतर इलाज के लिए Musandam Governorate से North Al Batinah Governorate के Sohar अस्पताल में पहुंचाया गया है।