कार एक्सीडेंट में महिला को बचाया गया
Al Ain में हुई कार एक्सीडेंट में महिला को बचा लिया गया है। महिला को कार एक्सीडेंट में कुछ चोटें आई है। National Search and Rescue Center (NSRC) ने अबू धाबी पुलिस के साथ मिलकर जांच अभियान चलाया और 28 वर्षीय महिला की जान बचाई।
महिला डेजर्ट में कार हादसे में घायल हो गई है
बताते चलें कि आबू धाबी पुलिस को जानकारी मिली कि एक महिला डेजर्ट में कार हादसे में घायल हो गई है। जांच अभियान चलाकर महिला की निकासी की गई और फिर उसे Tawam अस्पताल पहुंचाया गया।