Maryland में एक महिला को ₹42.96 लाख की लॉटरी लगी है। Pick 5 draw में उन्होंने यह ईनाम बेहद ही नाटकीय अंदाज में जीता है जिसपर किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है। लॉटरी जीतने के बाद महिला ने जब बताया कि उन्हें किस तरह से लॉटरी लगी है तो यह काफी हैरानी भरा था।
सपने में आया था लॉटरी का नंबर
महिला का कहना है कि जिस नंबर पर उन्हें लॉटरी जीता है वह नंबर उनके सपने में आया था। उन्होंने सपने में देखा कि Oxon Hill Zip मार्ट से Pick 5 ticket से numbers 9-9-0-0-0 वाला टिकट खरीदा है। उन्होंने 20 दिसंबर के ड्रॉ में वास्तव में वहीं नंबर वाला टिकट खरीदा।
महिला के पति ने बताया कि पहले तो उन्हें इस बात का यकीन नहीं हो रहा था लेकिन बाद में जाकर जब $50,000 prize जीत लिया तब उन्हें इसपर यकीन हुआ। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब किसी व्यक्ति को इस तरह का सपना आया है और उसने लॉटरी जीत लिया है बल्कि कई बार पहले भी इस तरह की खबरें आ चुकी हैं।