महिलाओं ने कुवैत जाने के लिए नकली दस्तावेज प्रस्तुत किया
मुंबई एयरपोर्ट पर KUWAIT जाने के लिए गलत दस्तावेज प्रस्तुत करती तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, तीनों महिलाएं नेपाल से आई थी जिनके पास नेपाल दूतावास का नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट था। लेकिन पुलिस अधिकारियों ने अपनी जांच में पाया कि महिलाओं के पास जो नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट था वह नकली था।
महिलाओं के खिलाफ इंडियन पेनल कोड के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport की घटना
मिली जानकारी के अनुसार Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport पर महिलाएं कुवैत जाने के लिए आई थी। लेकिन जब उनकी जांच की गई तो पता चला कि उनके पास जो No Objection Certificates है वो नकली है।
अधिकारी ने बताया कि तीनों महिलाएं 2.30am में कुवैत जाने वाली थी। इसके बाद उनके कागजात जांच की गई। महिलाओं से शक के आधार पर पूछताछ की गई तो चौकाने वाला मामला सामने आया। जांच में पाया गया कि उनके पास NOCs नकली था। उन्होंने बताया कि दिल्ली में Vishnu Sharma नामक एक युवक ने ₹15,000 में उन्हें कागजात बना कर दिए थे। इस मामले की जांच चल रही है।