पल में बदल गई किस्मत
किस समय किस की किस्मत उसे कहां लेकर जाए यह कोई नहीं जानता है। हालांकि यह बात सच है कि इंसान जितना मेहनत करता है उसे उतनी ही उम्मीद करनी चाहिए लेकिन अगर किस्मत मेहरबान हो तो इंसान के हाथों बड़ा खजाना भी लग सकता है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केरल के मलप्पुरम स्थित परप्पानंगडी नगर पालिका क्षेत्र की यह कहानी इस बात को सच साबित करती है। यहां रहने वाली हरिथा कर्म सेना (एचकेएस) की 11 महिला सदस्यों को करोड़ों की लॉटरी लग गई है।
महिलाओं ने मिलाकर किया था पैसा जमा
इस बात की जानकारी मिली है कि यहां रहने वाली 11 महिलाओं में पैसा मिला कर जमा किया और फिर लॉटरी की टिकट खरीदी थी। 250 रुपये इकट्ठा करने के लिए नौ महिलाओं ने 25-25 रुपये दिए थे और
दो महिलाओं ने 12.5-12.5 रुपये दिए थे।
महिलाओं ने इन पैसों को मिलाकर मानसून बंपर लॉटरी का टिकट खरीदा था। इस लॉटरी में उन्होंने 10 करोड़ रुपये जीत लिए हैं। इस जीत के बाद महिलाओं की खुशी का ठिकाना नहीं है।