अगर कोई व्यक्ति खाड़ी देशों में जाकर काम करना चाहता है तो उसे काफी सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि कई बार एजेंट उनके साथ धोखा करते हैं। यूएई में अगर कोई व्यक्ति विजिट वीजा पर जाता है तो उसे बेहद ही सावधानी बरतने की जरूरत है।
क्या यूएई में विजिट वीजा पर मिल सकता है काम?
रिपोर्ट के अनुसार अगर कोई व्यक्ति यूएई में काम करना चाहता है तो उसके लिए उसके पास और परमिट होना जरूरी है। अगर कोई एजेंट किसी व्यक्ति को विजिट वीजा पर भेजता है और कहता है कि बाद में विजिट वीजा को शब्द परमिट वीजा में बदल दिया जाएगा तो ऐसे झांसे में न आएं।
कई बार इस तरह की घटनाएं सामने आती है जिनमें मासूम लोगों को फंसा कर विजिट वीजा पर यूएई भेज दिया जाता है और उनसे अवैध तरीके से काम करवाया जाता है और बदले में पैसे भी नहीं दिए जाते हैं। अगर कोई व्यक्ति वीजा से संबंधित नियमों का उल्लंघन करता है तो उसपर Dh100,000 से लेकर Dh1,000,000 तक का जुर्माना लगाया जाएगा।