पूरी खबर एक नजर,
- वर्क परमिट जारी करना जरूरी
- यह होगी प्रक्रिया
वर्क परमिट का आवेदन देना अनिवार्य
संयुक्त अरब अमीरात में अगर अभी-अभी आपने बिजनेस शुरू किया है तो आपके लिए कामगार ढूंढने के बाद उसके लिए वर्क परमिट का आवेदन देना अनिवार्य हो जाता है। Ministry of Human Resources and Emiratisation (MOHRE) आपको वर्क परमिट आवेदन की है अनुमति देता है। हालांकि इसके लिए कुछ जरूरी नियमों का पालन करना होगा।
यहां कर सकते हैं आवेदन
अपनी कंपनी के कामगार के लिए वर्क परमिट के आवेदन के लिए MOHRE website – mohre.gov.ae,MOHRE smartphone application ‘MOHRE UAE’ या TAWSEEL – प्राइवेट सेक्टर कर्मचारियों के लिए MOHRE’s customer service centre में से किसी एक की मदद ले सकते हैं।
इसके लिए कुछ जरूरी कागजात की जरूरत होगी जैसे कि कम से कम 6 महीने के लिए वैध पासपोर्ट की फोटोकॉपी, सफेद बैकग्राउंड के साथ पासपोर्ट साइज फोटो, इसके अलावा अगर क्वालिफिकेशन की जरूरत होती है तो उसकी भी कॉपी देनी होगी।
इतना लगेगा पेमेंट
वर्क परमिट ऑनलाइन या MOHRE customer centre के द्वारा जारी किया जा सकता है। अपने Emirates ID number, या UAE Pass account के जरिए लॉगिन करें। फिर ‘new work permit’ service के लिए आवेदन करें। जरूरी कागजात जमा करें, अगर कोई कागजात छूट जाता है तो एसएमएस के द्वारा जानकारी दी जाएगी। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद, पेमेंट के साथ job offer letter अटैच करे। कैटेगरी A के लिए Dh50, B के लिए Dh50 और C के लिए भी Dh50 ही लगेगा।