ओमान के North Al Sharqiyah Governorate Police Command के द्वारा एक घरेलू कामगार को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस आरोपी पर gold ornaments और foreign currency चुराने का आरोप है।

Ibri में अपने नियोक्ता के घर में किया चोरी
बताते चलें कि आरोपी ने Ibri में अपने नियोक्ता के घर में चोरी कर लिया था। Royal Oman Police (ROP) ने इस बात की जानकारी दी है कि एक अफ्रीकी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। इस आरोपी पर gold ornaments और foreign currency को चुराने का आरोप है। Ibri में आरोपी ने अपने नियोक्ता के घर में ही चोरी कर लिया था।
इन सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों को इस तरह की हरकत करने से रोकना चाहिए। उन्हें विदेश में जाकर ईनामदारी से काम करना चाहिए। लेबर कानून संबंधी सभी नियमों का पालन करना चाहिए।




