कंस्ट्रक्शन कामगार की कोर्ट में पेशी
शारजाह में एक कंस्ट्रक्शन कामगार की कोर्ट में पेशी की गई है। आरोप है कि वह एक घर में घुसकर यार्ड से संतरे चोरी करता था। कैमरे से मिली जानकारी के अनुसार वह व्यक्ति घर में घुसकर संतरे चुराते हुए दिखा।
वह पास ही कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहा था
बताते चलें कि वह पास ही कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहा था। जब यह घटना हुई तो घर का मालिक बाहर गए थे। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह घर में घुसकर संतरे उठा रहा था। व्यक्ति ने इस बात की शिकायत पुलिस में की। अभी इस मामले में कोई फैसला नहीं आया है।