कामगार की काम के दौरान एक्सीडेंट, कोर्ट ने दिया मुवावजा का आदेश
संयुक्त अरब अमीरात में काम करने वाले कामगार की काम के दौरान एक्सीडेंट के बाद मुआवजा दिया जाएगा। अबू धाबी में काम करने वाले कामगार के ऊपर heavy pump गिर जाने के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कामगार जब ड्यूटी पर था तब उसके साथ यह हादसा हो गया और इस हादसे में हो काफी बुरी तरह घायल हो गया।
बताते चलें कि वह इस समय पंप को रिपेयर कर रहा था। उसके स्पाइन और रिब्स में कई फ्रैक्चर हो गए थे। इसके बाद पीड़ित ने Dh500,000 की मांग करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
कम्पनी की लापरवाही के कारण कामगार का हुआ नुकसान
बाद में इस मामले की जांच की गई तो पता चला कि कम्पनी की लापरवाही के कारण कामगार के साथ इस तरह की भयानक घटना हुई है। Abu Dhabi Criminal Court ने इस मामले में कम्पनी पर इल्जाम लगाया है। कम्पनी पर कोर्ट ने Dh10,000 का जुर्माना लगाया है और कामगार को Dh60,000 यानि कि ₹1,331,601.67 का मुआवजा देने का आदेश दिया गया है। पीड़ित कामगार को गंभीर चोट लगी है और वह लंबे समय तक खड़े होकर कोई काम नहीं कर पाएगा।