पूरी खबर एक नज़र,
- कामगार को वाहन से धक्का लगा
- कंपनी देगी 65 हजार दिरहम
वाहन से धक्का लगा कामगार को
वाहन से धक्का लगने के बाद एक पुरुष नर्स की हालत काफी खराब थी जिसके बाद बात मुवावाजे तक पहुंची। पीड़ित ने बताया था कि 15 फ़ीसदी परमानेंट डिसेबिलिटी के कारण वह Dh400,000 के मुवावाजा चाहता है।
बताते चलें कि यह घटना तब हुई थी जब वह हॉस्पिटल की पार्किंग लॉट में था और एक वाहन ने उसे धक्का मार दिया था। उसका बायां हांथ पूरी तरह खराब हो गया था। मेडिकल रिपोर्ट में पता चला कि उसे 15 फीसदी परमानेंट डिसेबिलिटी हुई है।
ड्राइवर के इंश्योरेंस कंपनी से मुवावाजे की मांग की गई
आरोपी ड्राइवर के इंश्योरेंस कंपनी से मुवावाजे की मांग की गई। लेकिन कंपनी ने 15 हजार दिरहम देने की बात कही। Insurance Dispute Resolution Committe से शिकायत पर यह रकम 50 हजार दिरहम हुई।
लेकिन पीड़ित इस रकम से संतुष्ट नहीं था और उसमें कहा कि उसके इलाज में 50 हजार दिरहम से अधिक पैसे लगे हैं। अंत में उसे Dh65,000 मुआवजा दिया गया।