नगरपालिका ने किया सम्मानित
QATAR में नगरपालिका ने ट्विटर के माध्यम से बताया है कि एक सफाई कर्मचारी को उसकी ईमानदारी के लिए सम्मानित किया गया है। नगरपालिका अधिकारी Abdulla Bin Abdulaziz Bin Turki Al Subaie, ने कामगार की तारीफ की है।
क्या है मामला?
बताते चलें कि Mohammad Allam Kabari नामक सफाई कर्मचारी जब सफाई कर रहा था तब उसे मालिक का रकम से भरा हुआ वॉलेट और बैंक का कार्ड मिला था। लेकिन उसने ईमानदारी दिखाते हुए मालिक को वापस कर दिया।
कामगारों का उत्साह बढ़ाने के लिए कामगारों को सम्मानित किया जाता है।
The Minister of Municipality honors a cleaning worker for his honesty and integrity.#MinistryOfMunicipality #qatar pic.twitter.com/rHmy6piPJs
— وزارة البلدية | Ministry Of Municipality (@albaladiya) October 10, 2022