अवैध काम करने वाली प्रवासियों को किया गया है गिरफ्तार
ओमान में अवैध तरीके से काम करने वाले प्रवासियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। ओमान कस्टम अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है कि तीन प्रवासियों को छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी के दौरान इन प्रवासियों के पास से 58,000 cigarette cherries बरामद किया गया है।
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा North Al Batinah Governorate के Suwaiq में प्रवासी कामगारों के साइट पर छापेमारी की गई थी जिसके बाद यह अवैध सामान बरामद किया गया था और फिर प्रवासियों की गिरफ्तारी की गई है।
कस्टम अधिकारियों ने बयान जारी कर दी
इस मामले में कस्टम अधिकारियों ने बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है कि Compliance and Risk Assessment Department के द्वारा Suwaiq में कामगारों के साइट पर छापेमारी की गई थी। सिगरेट के स्टोरिंग डिस्ट्रीब्यूशन पर पूरी तरह से पाबंदी है। किसी भी कीमत पर नियमों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए।