पूरी खबर एक नजर,

  • प्रवासी कामगारों की भारी मात्रा में कमी दर्ज की जा रही है
  • बाजार पर पड़ा डायरेक्ट प्रभाव 

प्रवासी कामगारों की भारी मात्रा में कमी दर्ज की जा रही है

कुवैत में प्रवासी कामगारों की भारी मात्रा में कमी दर्ज की जा रही है। कामगारों की डिमांड बुरी तरह बढ़ी हुई है। अधिकारियों के डाटा के मुताबिक प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर में काम करने वाले हजारों कामगारों ने हमेशा के लिए कुवैत छोड़ दिया है।

बता दें कि महामारी की शुरुवात से लेकर अब तक इतनी भारी संख्या में प्रवासी कामगारों ने कुवैत छोड़ दिया है जिसके कारण यह परेशानी सामने आ रही है। इसके अलावा उन लोगों ने भी कुवैत छोड़ दिया है जिनका रेजिडेंसी एक्सपायर हो गया था जब वह कुवैत के बाहर थे।

बाजार पर डायरेक्ट प्रभाव पड़ा है

वहीं करीब 7 हजार से अधिक ऐसे कामगारों ने कुवैत को हमेशा के लिए छोड़ दिया है जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक थी। इस कारण बाजार पर डायरेक्ट प्रभाव पड़ा है। कितने ही दर्जी भी कुवैत छोड़ चुके हैं जिनके कारण कपड़े सिलने में आ रही देरी की शिकायत भी बढ़ी है।

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.