Xiaomi नया सीरीज लेकर हाजिर
Xiaomi ने भारत में Xiaomi 13 Pro को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। कंपनी यह लॉन्च कल यानी कि 26 जनवरी को करने वाली है। इसका लाइव टेलीकास्ट Xiaomi के आधिकारिक वेबसाइट mi.com समेत कंपनी के सोशल मीडिया चैनल पर देखा जा सकता है। कम्पनी ‘Behind the Masterpiece’ international launch event को रविवार, 26 फरवरी को Barcelona में होस्ट करेगी।
क्या है खासियत?
अगर फोन की खासियत की बात करें तो इसमें 6.55-inch FHD+ 120Hz AMOLED display, 50MP का प्राइमरी कैमरा होने की बात कही गई है। यह Snapdragon 7 Gen 1 chip से लैस हो सकता है।
पहले ही यूट्यूब पर नोटिफिकेशन
कम्पनी Barcelona से इस इवेंट को अपने वेबसाइट, यूट्यूब, ट्विटर और फेसबुक पर लाइव दिखाएगी। यूटिब पर पहले से ही इस इवेंट को लिस्ट कर दिया गया है। आप अगर इस इवेंट में शामिल होना चाहते हैं तो यूट्यूब पर “Notify me” button क्लिक करें। ऐसी भी उम्मीद की जा रही है कि कम्पनी इस इवेंट में सरप्राइज प्रोडक्ट के तौर पर Xiaomi 13 Lite की भी घोषणा करे।
Four styles, each with the ability to create a masterpiece in photography.
— Xiaomi India (@XiaomiIndia) February 24, 2023
Stay tuned to witness the ultimate pro camera experience with the #Xiaomi13Pro | Launch on 26.02.2023
Know more: https://t.co/H8prPyeWXz