7 मार्च को Xiaomi 14 smartphone लॉन्च की पुष्टि

Xiaomi ने यह पुष्टि कर दी है कि 7 मार्च को Xiaomi 14 smartphone लॉन्च किया जायेगा। Xiaomi 14 smartphone को पिछले साल चीन में अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। इस सीरीज में ग्राहकों के लिए Xiaomi 14, Xiaomi 14 Pro और Xiaomi 14 Ultra लॉन्च किया जायेगा। सोशल मीडिया X से इस बात की जानकारी दी गई है कि भारत में इस स्मार्ट फोन के vanilla variant को लॉन्च किया जायेगा।

क्या हैं Xiaomi 14 smartphone के फिचर्स?

इस स्मार्टफोन की खासियत की बात करें तो यह 6.36-inch 1.5K LTPO OLED panel से लैस हो सकता है और इसमें 120Hz refresh rate के साथ 3,000 nits की पीक ब्राइटनेस भी हो सकती है। स्मार्टफोन में triple rear camera setup हो सकता है। इसके साथ ही OIS और Leica Summilux optical लेंस वाला 50MP primary sensor हो सकता है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32MP front-facing shooter हो सकता है।

वहीं 90W wired fast charging और 50W wireless charging वाला 4610 mAh battery भी होगा। यह स्मार्टफोन Jade Green, Black, White और Snow Mountain Pink कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

क्या हो सकता है इस स्मार्टफोन की कीमत?

इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो 8GB RAM/256 base variant की कीमत ₹50,000 और टॉप वेरिएंट की कीमत ₹60,000 हो सकती है।

6 Years of experience in journalism. Satyam holds journalism degree from patna J.D Women College. Satyam has been a sound voice for expats of India in mid-east and world. Associated with Gulfhindi.com since 2020. Can be reached at hello@gulfhindi.com with Subject line "Reach Satyam kumari."

Leave a comment