फिक्स डिपॉजिट के इंटरेस्ट रेट में बदलाव की घोषणा
Yes Bank के द्वारा समय समय पर फिक्स डिपॉजिट के इंटरेस्ट रेट में बदलाव की घोषणा की जाती है। Yes Bank ने भी अपने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर में बदलाव करते हुए 2 करोड़ से कम रकम वाले टेन्योर पर 25 basis points की बढ़ोतरी की है। बताया गया है कि नया ब्याज दर 30 मई, 2024 से लागू होगा।
कितना मिल रहा है ब्याज दर?
जनरल ग्राहकों को 3.5 फ़ीसदी से लेकर 8% तक का ब्याज दर दिया जा रहा है वहीं सीनियर सिटीजन को 3.7 से लेकर 8.50% तक का ब्याज दर दिया जा रहा है। जनरल ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 14 दिन तक के टेन्योर पर 3.25 फ़ीसदी, 15 दिन से लेकर 45 दिन के टेन्योर पर 3.70%, 1 साल पर 7.25%, 18 months पर 8.00%, 18 months 1day से लेकर 24 months के टेन्योर पर 7.75% ब्याज दर मिल रहा है।
24 months से लेकर 36 months के टेन्योर पर 7.25%, 36 months से लेकर 60 months तक के टेन्योर पर 7.25% और 60 months के टेन्योर पर 7.25% तक का ब्याज दर दिया जा रहा है। सीनियर सिटीजन को 0.75% p.a. अतिरिक्त का ब्याज दर मिल रहा है।