Yes Bank में निवेश करने वाले ग्राहकों के लिए नई अपडेट है। अगर कोई ग्राहक बैंक में फिक्स्ड डिपाजिट करना चाहता है तो यह जानना जरूरी है कि बैंक के द्वारा फिक्स डिपाजिट के ब्याज दरों में कुछ कटौती की गई है। बैंक ने अपने फीस डिपॉजिट में 25 basis points की कटौती की है। इसके अलावा HDFC ने भी अपने Special Edition FD scheme को बंद कर दिया है जिसमें अधिकतम इंटरेस्ट रेट की सुविधा दी जा रही थी। नई ब्याज दरें 1 अप्रैल 2025 से लागू हो चुकी हैं।
Yes Bank में अब कितना मिल रहा है ब्याज दर?
Yes Bank के द्वारा अभी फिलहाल 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर 3 करोड़ से कम जमा रकम पर 3.25% से लेकर 7.75% ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है। इसी टेन्योर पर पहले 3.25% से लेकर 8% ब्याज दर का लाभ मिल रहा था। बैंक द्वारा 12 महीने से करती 24 महीने से कम के टेन्योर पर ग्राहकों को सबसे अधिक 7.75% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
सीनियर सिटीजंस के लिए 3 करोड़ से कम के टेन्योर पर 3.75% से लेकर 8.25% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है जो कि पहले 3.75% से लेकर 8.50% था। बैंक द्वारा 12 महीने से करती 24 महीने से कम के टेन्योर पर ग्राहकों को सबसे अधिक 8.25% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।