बैंक ने फिक्स डिपॉजिट में किया बदलाव
बैंकों के द्वारा समय समय पर फिक्स डिपॉजिट बदलाव किया जाता है। रेपो रेट में बदलाव के बाद बैंक अपने फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव करते हैं। Private lender Yes Bank ने भी अपने चुनिंदा fixed deposit interest rate में बदलाव किया है। बैंक ने कुछ tenures पर FD rates को 25 basis points (bps) से घटा दिया है।
बैंक अभी फिलहाल जनरल ग्राहकों को 3.25% से लेकर 7.25% ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 3.75% से 8% ब्याज दरों का लाभ दे रहा है।
अब इतना मिलेगा ब्याज दर
बैंक एक वर्ष से 18 महीने से कम और 18 महीने से 36 महीने से कम में परिपक्व होने वाली एफडी पर 7.25% और 18 महीने से 36 महीने से कम समय में मैच्योर होने वाली FD पर 7.50% ब्याज देगा।
बैंक 15 days से लेकर 45 days के फिक्स डिपॉजिट पर 3.70%, 46 days से लेकर 90 दिन के फिक्स डिपॉजिट पर 4.10%, 91 days से लेकर 120 days के फिक्स डिपॉजिट पर 4.75%, 121 days से लेकर 180 days के FD पर 5.00%, 181 days से लेकर 271 दिन के FD पर 6.10% के ब्याज दर का लाभ दे रहा है। नई दरें 4 अक्टूबर से लागू हैं।