Yes Bank Share रखने वाले लोगों को आज सुबह उठते ही करारा झटका लगा है और Multibagger समझा जाने वाला यह शेयर देखते ही देखते आज इस कदर धड़ाम हो गया कि लोगों ने अपना 10% तक पैसा झटके से गवा दिया है. शेयर मैं टूटना अभी और जारी है और लगातार इस साल की शुरुआत से ही टूटता हुआ या शेयर निवेशकों को मुनाफे के जगह 17% तक का घाटा दे दिया है.
Yes Bank Share से कितना हुआ नुकसान.
YTD मैं अब तक 2023 में लिए हुए लोगों को 17% तक का नुकसान हो चुका है जिसमें सबसे ज्यादा नुकसान वह आज आज 23 जनवरी को ही हुआ है. बीच में जब बैंक ने ₹14 के आंकड़े से निकलकर लगातार चढ़ते हुए ₹24 तक पहुंच गया तब कई लोगों ने इसे मल्टीबैगर बोलकर खरीदना शुरू कर दिया लेकिन अभी यहीं ₹24 का शेयर ₹18 पर आ चुका है.
Yes bank Share से आज क्यों हुआ नुकसान.
यस बैंक के द्वारा दिए गए रिपोर्ट में 80% उसके प्रॉफिट में गिरावट दर्ज की गई है और इसका मुख्य कारण यस बैंक में Bad Loan रहा है. खराब लोग वह लोग होते हैं जो लोग बैंक से लेते हैं और चुकाते नहीं हैं और इसका हर्जाना बैंक के गिरते हुए प्रॉफिट पर होता है जिसके वजह से बैंक्स नौबत तक भी आ जाती है कि उसकी सारी संपत्ति नीलाम हो जाती है और बैंक को बंद या हस्तांतरण करना पड़ता है.
नुकसान अंततः आम ग्राहकों का होने लगता है और उन्हें निकासी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है तथा कंगाल होने की स्थिति में उनके अकाउंट में अधिकतम ₹500000 तक ही क्रेडिट गारंटी स्कीम के तहत रिकवरी हो पाती है.
नीलामी में सरकारी रेट पर लीजिए Plot, मकान, घर. 10 फ़रवरी को हो जाएगा रजिस्ट्री
TATA NANO EV होगा भारत का पेट्रोल मुक्त सबसे सस्ता Electric car. रतन टाटा का सपना होगा पूरा