- यूएई insuarance पॉलिसी
दुबई में काम कर रहे लोगो को एक ख़ास लेबर लॉ के माध्यम से जोड़ा जाता है जिससे काम करने वाले लोग या काम देने वाले किसी को कोई नुकसान या हानी ना पहुंचे उनका अधिकार उनको अवश्य मिले। उसी सिलसिले में काम कर रहे लोगो के अधिकार और हित कि बात सोचते हुए यूएई के अधिकारियों ने एक taa-meen नाम की एक insurance policy लागू किया है। यह Mhore के द्वारा अक्टूबर 2018 को प्रस्तावित किया गया था। यह insuarance बिल्कुल ही अलग है। यह insuarance उन सभी लोगों को जो प्राइवेट या घरेलू काम करते है उन को ख़ास तौर पर लाभ पहुचायेगा।
- सालाना इस insurrance की प्रीमियम कितनी है?
इस पॉलिसी की कीमत हर कर्मचारी की अलग है जैसे कि प्राइवेट में काम कर रहे कर्मचारी की कीमत DH120 और इसकी वैधता 2 साल तक रहेगी।वही अगर आप देखें तो घरेलू कर्मचारी के पॉलिसी की कीमत DH 60 है और यह1 वर्ष के लिए वैध है। इस insurance के तहत हर कंपनी जो MHORE के पास रजिस्टर है उनके कर्मचारी को DH 20,000 का लाभ मिलेगा।
- पॉलिसी की कवरेज और सीमा :
अगर कंपनी कर्मचारियों के लाभों का भुगतान करने में विफल होता है तो कार्यस्थल में निम्नलिखित लाभों पर प्रत्येक कर्मचारी को Dh20,000 का बीमा कवरेज देगी :
• छुट्टी का भत्ता
• ओवरटाइम भत्ता
• अवैतनिक मजदूरी
• वापसी हवाई टिकट
- घरेलू श्रमिकों के लिए निम्नलिखित खर्च :
• काम बंद होने की स्थिति में श्रमिक के बदलने की लागत
• अगर कार्यकर्ता मेडिकली अनफिट है
• यदि कार्यकर्ता एकतरफा रूप से रोजगार समाप्त करने का फैसला करता है
- यह कार्यकर्ता के लिए निम्नलिखित खर्चों को भी शामिल करता है:
• अवैतनिक मजदूरी
* अवैतनिक छुट्टियां और ओवरटाइम
• स्वदेश और कार्य चोटों के मुआवजे के लिए हवाई किराया
यदि काम करवाने वाले श्रमिकों के बकाया का भुगतान करने में असमर्थ है तो बीमा कंपनी Dh20,000 तक के बकाये को कवर करेगी। मगर उसके बाद काम करवाने वाले कम्पनी को अभी भी बीमा कंपनी को सभी बकाया राशि का भुगतान करना होगा जिसे बाद में श्रमिक को भुगतान किया जाता है। यदि काम करवाने वाले बीमा कंपनी को भुगतान नहीं करता है तो MOHRE नियोक्ता की फाइल को निलंबित कर देगा और नए कार्य परमिट को रोक देगा। इसके लिए नियोक्ता को मौजूदा कार्य परमिट के RENEW पर Dh3,000 बैंक गारंटी प्रदान करने की आवश्यकता होगी।
- नियोक्ता बीमा पॉलिसियों का apply कैसे कर सकते हैं?
Tasheel ई-सेवा के माध्यम से अपने स्वयं के वर्क परमिट आवेदन को पूरा करने वाले प्रतिष्ठानों के लिए बीमा पॉलिसी तुरंत जारी की जाती हैं। आपको बता दूँ घरेलू काम करने वालों के लिए बीमा पॉलिसियाँ Tasheel या Tadbeer के माध्यम से वर्क परमिट की जाती हैं।GulfHindi.com