एक नजर पूरी खबर
- यूएई में बढ़ रहा कोरोना का आंकड़ा
- आज कोरोना को मात देकर 490 लोगों ने घर वापसी
- नहीं हुई आज भी कोरोना से एक भी मरीज की मौत
यएई में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में राहत की खबर यह है कि कोरना से मरने वालों के आंकड़े देश में कम होते जा रहे हैं। बता दे बीते दो दिनों में देश में कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।
آخر الإحصائيات حول إصابات فيروس كوفيد 19 في الإمارات
The latest update of Coronavirus (Covid 19) in the UAE#نلتزم_لننتصر #التزامك_حياتك#ملتزمون_يا_وطن#كوفيد19#وزارة_الصحة_ووقاية_المجتمع_الإمارات#we_commit_until_we_succeed #covid19#mohap_uae pic.twitter.com/goVyH4Mt57
— وزارة الصحة ووقاية المجتمع – MOHAP UAE (@mohapuae) September 4, 2020
यूएई के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने शुक्रवार को कोरोना के आंकड़े पेश करते हुए बताया कि आज देश में कोरोना के 612 नए मामले दर्ज किए गए है। इसके साथ ही एक भी मौत नहीं हुई।
वहीं आज कोरोना को मात देकर 490 लोगों ने घर वापसी की है। वहीं आज कोरोना के अतिरिक्त 80,935 परीक्षण किए गए है।GulfHindi.com