मोटापा मतलब कई बीमारियों को दावत
मोटापा पूरे विश्व की परेशानी बना हुआ है। आप जानते भी होंगे कि मोटापा मतलब कई बीमारियों को दावत। ऐसे में लोगों को उचित खानपान लेकर स्वस्थ रहने की सलाह दी जाती है। लेकिन कोरोना की वजह से घर में पड़े रहना लोगों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है और उनमें मोटापा बढ़ा रहा है।
यूएई के लोगों का वजन बढ़ा
YouGov की तरफ से किए गए एक सर्वे में भी यही बात सामने आ रही है। Covid-19 pandemic की शुरुवात से ही यूएई के लोगों का वजन बढ़ा है। सर्वे के मुताबिक यूएई में करीब 49 प्रतिशत लोगों का वजन बढ़ा है। वैश्विक स्तर पर भी 45 प्रतिशत लोगों का वजन बढ़ा है और मात्र 15 प्रतिशत लोगों का वजन कम हुआ है।
मोटापे की वजह यह बताया लोगों ने
भारत की बात करें तो यहां कोरोना की वजह से 42 प्रतिशत लोगों का वजन बढ़ा है। मोटापे की वजह पर गौर किया गया तो यह बात सामने आई कि 64 लोगों का मानना था कि exercise या physical activity की कमी से ऐसा हुआ है। वहीं 43 प्रतिशत लोगों का मानना है कि ज्यादा खाने की वजह से उनका वजन बढ़ा है।