Zamato कंपनी को हो रहा है घाटा
Zamato कंपनी अभी फिलहाल जिस घाटे से जूझ रही है इसके बाद एक बड़ा फैसला सामने आया है। कंपनी को 346.6 करोड़ रुपये का घाटा सहने के बाद कंपनी किसी ना किसी तरह के ठोस कदम उठाने को मजबूर हुई है। लगातार मिल रहे घाटे से परेशान होकर कंपनी ने 225 छोटे शहरों में अपने ऑपरेशन को बंद कर दिया है।
कम्पनी का यहां होता है खर्च
मिली जानकारी के अनुसार इस तरह के नुकसान के लिए कस्टमर एक्वीजिशन समेत कई तरह की चीजों को जिम्मेदार ठहराया गया है। दिसंबर में खत्म तिमाही में कंपनी को 346.6 करोड़ रुपए का घाटे का जिम्मेदार और भी कई चीजों को माना गया है। कंपनी ग्राहकों को जोड़ने के लिए तरह-तरह के गिफ्ट ऑफर और रेफरल प्रोग्राम आदि शामिल है जिसमें कंपनी को अच्छा खासा खर्च करना पड़ता है। इसमें एंपलॉयी और लॉजिस्टिक कॉस्ट भी शामिल है।
यही कारण है कि कंपनी को 346.6 करोड़ रुपये का घाटा सहना पड़ा है। कंपनी ने 225 छोटे शहरों में अपनी सेवा बंद कर दी है।