ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए कंपनियों के द्वारा प्रयास जारी हैं। इसी एक प्रयास के तहत Food delivery company Zomato ने अपना 10-minute food delivery service Quick लॉन्च किया था जिसे अब दिल्ली सहित कई शहरों में लाइव कर दिया गया है। इस सेवा की मदद से ग्राहकों को चंद मिनट में ही खाना उपलब्ध कराए जाएगा।
15 मिनट में डिलीवर किया जाएगा खाना
इस बात की जानकारी दी गई है कि इस सेवा की मदद से ग्राहकों को फास्ट फूड snacks, desserts, beverages जैसे खाद्य पदार्थ मात्र 15 मिनट में ही उपलब्ध कराया जाएगा। 2 किलोमीटर के आस पास के स्थल से खाना घर पहुंचाया जाएगा।
किन शहरों में दी जा रही है यह सेवा?
बताते चलें कि यह सेवा अभी फिलहाल पूरे भारत में उपलब्ध नहीं है लेकिन प्रमुख शहरों में ग्राहकों को यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। प्रमुख शहरों में जैसे कि Delhi NCR, Mumbai, Bengaluru, Hyderabad, Indore, Chennai, Pune, Lucknow, Ahmedabad आदि में यह सुविधाएं दी जा रही हैं। समय के साथ साथ बाकी शहरों में भी यह सुविधाएं दी जायेंगी।