Zomato share new target. फूड डिलीवरी बिजनेस से शुरुआत करने वाले जोमैटो लिमिटेड का शेयर 23 जुलाई 2021 को भारतीय बाजार में लिस्ट हुआ था तब इसकी कीमत ₹126 थी. देखते ही देखते बाजार में इसके शेयर धारा सही होते चले गए और 52 सप्ताह के निचले स्तर के तौर पर 40.60 रुपे तक जा गिरा.
अब कंपनी में आना शुरू हुआ तेजी.
लंबे समय की बात करें तो कंपनी ने अपने निवेशकों को नकारात्मक रिटर्न दिया है लेकिन पिछले 1 महीने में कंपनी ने अपने निवेशकों को 20.30% का रिटर्न दिया है. आज से ठीक एक महीना पहले हैं 28 मार्च को इस शेयर की कीमत 50.25 रुपए थे वही आज 3.87% की बढ़त के साथ यह शेयर 60.45 रुपए पर बंद हुआ.
कहां तक जाएगा Zomato शेयर इस साल ?
एक्सपर्ट की राय माने तो जोमैटो अपने सबसे गंदे स्थिति में ₹45 तक जा सकता है वहीं अगर सब कुछ ठीक रहा तो 12 महीने में या शेयर आसानी से ₹100 तक का टारगेट हो सकता है. विशेषज्ञ कहते हैं कि आसानी से इस शेयर को इन दोनों के बीच 75.23 रुपए के लिए टारगेट किया जा सकता है जो कि इसी साल निवेशकों को मिल सकता है.
क्यों ऊपर जा रहा है Zomato का शेयर ?
जोमैटो कंपनी ने 88.2 करोड़ रुपए के ब्लॉक डील का ऐलान किया है जिसके बाद जोमैटो का बाजार पूंजीकरण 50000 करोड़ के पार चला गया और शेयर में भारी बढ़ोतरी हुई. आपको बताते चलें कि महा ₹76 में इस आईपीओ को issue प्राइस पर लॉन्च किया गया था और अब दोबारा से टारगेट के तौर पर इस issue price को विशेषज्ञ टारगेट कर रहे हैं.