Zomato कंपनी के शेयर जबसे बाजार में लिस्ट हुए हैं तब से लेकर अब तक अपने आधे मूल्य को खो चुके हैं। ₹126 में लिस्ट हुए 23 जुलाई 2021 को यह शेयर मौजूदा समय में 53.90 रुपए पर है। लेकिन इससे की स्थिति आगे भी ऐसी ही रहेगी या नहीं इसके ऊपर विशेषज्ञों ने और बड़े म्यूच्यूअल फंड कंपनियों ने अपने कॉमेंट जारी कर दिए हैं।
30% तक का जोमैटो से कमाने का आया है मौका.
दिग्गजों ब्रोकरेज कंपनी मोतीलाल ओसवाल ने जोमैटो के शेयर को खरीदने के लिए कहा है। कंपनी के अनुसार जोमैटो का शेयर जल्द ही ₹70 के आसपास पहुंच सकता है। Zomato Target price की बात करें तो कंपनी का शेयर मौजूदा कीमत पर खरीदने वाले 30% तक का प्रॉफिट बुकिंग ले सकते हैं।
कैसा हैं zomato का शेयर इतिहास.
- जहां तक इस कंपनी के शेयर की बात की जाए तो लिस्टिंग से लेकर अब तक कंपनी में निवेशकों को 57.22% का नुकसान दिया है.
- महज 1 साल में कंपनी ने अपने निवेशकों को 34.98% का नुकसान दिया है.
- 2023 के शुरुआत से लेकर अब तक कंपनी ने निवेशकों को 10.61% का नुकसान दिया है.
- पिछले 5 दिनों में कंपनी ने 3.85% का मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है.
जोमैटो के शेयर के ऊपर अगर आप नजर रखे हुए हैं तो उम्मीद है कि आपको या डाटा और एक्सपर्ट की राय पोर्टफोलियो को सुदृढ़ करने में मदद करेंगे।