फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयर पिछले कई सेशंस से मार्केट का फोकस बने हुए हैं। मार्केट एनालिस्ट इन शेयरों पर बुलिश हैं और इन्हें खरीदने की सलाह दे रहे हैं। एक्सपर्ट्स की माने तो आने वाले दिनों में जोमैटो के शेयर में 40% से अधिक की तेजी देखी जा सकती है। आज बुधवार को जोमैटो के शेयर 6% तक चढ़कर 200.90 के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए, हालांकि बाद में कुछ मुनाफावसूली के चलते शेयर 198.55 पर बंद हुआ।
शेयरों में तेजी की वजह
जोमैटो के शेयरों में यह तेजी पेटीएम के मूवी और इवेंट बिजनेस के अधिग्रहण की चर्चा के पुष्टि के बाद देखी गई। पिछले 2 सेशन में कंपनी के शेयर 7 प्रतिशत से अधिक चढ़ गए हैं। ब्रोकरेज ने जोमैटो पर 51 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की संभावना के साथ ‘बाय’ कॉल बरकरार रखी है। जेएम फाइनेंशियल ने 250 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है एवं एमके ने स्टॉक के लिए ₹280 का टारगेट प्राइस रखा है, जो 40 प्रतिशत की संभावित वृद्धि को दर्शाता है।
मार्च तिमाही के नतीजे
ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खाना पहुंचाने वाली कंपनी जोमैटो लिमिटेड ने बीते वित्त वर्ष की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 175 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 188 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 3,562 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,056 करोड़ रुपये था। मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 3,636 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले साल की इसी अवधि में 2,431 करोड़ रुपये था।
पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में जोमैटो का एकीकृत शुद्ध लाभ 351 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 971 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 12,114 करोड़ रुपये रही।