दुबई आधारित अमिरात airline ने विदेश जाने वाले सारे वायुयान सेवा से प्रतिबंध हटा दिया हैं, कोई भी प्रवासी अगर अरब अमीरात से वापस अपने देश जाना चाहता हैं तो वो अब जा सकता हैं.

अमीरात एयरलाइन कंपनी ने यह स्पष्ट किया की जैसे जैसे दूसरे देश अपने देश में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की लैंडिंग की इजाजत देंगे दुबई से वह लाइट शुरू कर दी जाएगी. सारे के सारे फ्लाइट को अब स्टैंडबाई मोड पर रखा गया है ताकि इजाजत मिलने के साथ वायु यातायात सेवा को तुरंत शुरू किया जा सकेगा.

भारत की बात करें तो भारत में 14 अप्रैल को लॉक डाउन समाप्त होने की आशंका है अतः 15 अप्रैल से अगर भारत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की लैंडिंग की इजाजत देता है तो अमीरात एयरलाइंस फ्लाइट में भारतीय शाम का टिकट बुक करा कर अपने घर वापस जा सकते हैं.

अपने एक ट्वीट के जानकारी में भी एयरलाइन कंपनी ने लिखा है कि वह उड़ान भरने के लिए हर तरीके से तैयार हैं और संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे प्रवासी कामगारों को भी इस बात के लिए खुश होना चाहिए कि जैसे उनके देश में उड़ानों के ऊपर से प्रतिबंध हटता है संयुक्त अरब अमीरात से उड़ाने उनके देश के लिए मिलने लगेंगे.GulfHindi.com
प्रवासी कामगारो के लिए बदला सऊदी का नियम. Overtime के लिए अब डेढ़ गुना मिलेगा सैलेरी.
सऊदी अरब में काम करने वाले लाखों भारतीय मजदूरों के लिए एक बहुत बड़ी राहत की खबर आई है। सऊदी सरकार ने घरों में काम करने वाले...
Read moreDetails




