दुबई में एक चोरी के समूह ने यूरोपियन इन्वेस्टर के घर से 20 मिलियन धिराम का जवाहरात चुरा कर भाग गया था।।मामला अमीरात हिल्स की है जहाँ कुछ लोगों ने मिलकर चोरी को अंजाम दिया हालाँकि चोर 48 घंटो में पकड़ा गए।

हालांकि चोरी को अंजाम देने वाले समूह में चार लड़के और एक लड़की थीं।चारों एशिया के रहने वाले थे और चारो दुबई घूमने के मकसद से आये थे।

मेजर जनरल अल मंसूरी ने पुलिस ऑफिसर्स की बेहद तारीफ की कहा इनलोगों ने बिना किसी पक्के सबूत के इस मामले के जड़ में जाके 20 मिलियन धिराम के jeber वापस लाये ।

चलिए आगे देखते हैं इस जाँच में क्या क्या हुआ और क्या लापरवाही हुई थीं-
1.पहले तो एक जाँच टीम बनायीं गयी थी जिसमे उनलोगों ने बिना सबूत के रहते उनलोगों ने ये अंजाम का पर्दाफास भी किया।
2.पांचो में से दो ने जेवर को बेचने के लिए खरीददार ढूंढ रहे थे और साथ ही एक महिला थी जिसने चोरी किये गए सामान को दूसरे देश भेजा जा रहा था।
3 उनलोगों ने बहुत बड़ी .लापरवाही खुद को छुपाने में कर दी।
4.ब्रिगेडियर ने लोगों से कीमती सामान को घर में ना रखने का सलाह दिया है।

तो कैसी लगी ये जानकरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।
For more updates बने रहिये हमारे साथ।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.