कुवैत से बहुत बड़ी खबर आ रही है कि 92 दुकानों के साथ साथ ऑफिस भी बंद हो चुकी है।
KHSD ने jleeb अल शुयोख ,कुवैत इलाके में दुकान बंद कर दी हैं।
हालांकि फायर डिपार्टमेंट,जनरल खालिद अल makrad ने defaulters के खिलाफ पहले से ही वार्निंग दे दी गयी थीं।
KFSD के एक स्टेटमेंट के अनुसार इन सब मामलों के जाँच करने के लिए एक इंस्पेक्शन टीम लगी हुई हैं और साथ ही यदि कोई भी इसे करने नहीं देगा तो वो दोषी होगा।यह आम आदमी पर भी लागू है।
ब्रिगेडियर अब्दुल्लाह अल दोसरी जो की अल फुरवानिया के सुरक्षा डिपार्टमेंट के डायरेक्टर हैं वे इस कैंपेन की निगरानी कर रहे हैं।
तो आईये जानते पूरी जानकारी कुछ मुख्य बिंदुओं में-
1.KFSD ने 90 दुकानों और ऑफिस को बंद करवा दिया है।
2.यह कैंपेन काफी दिनों से चल रही थी और इसकी निगरानी ब्रिगेडियर अब्दुल्लाह हुसैन अल दोसरी कर रहे है ।
3.फायर डिपार्टमेंट ने लोगो को पहले भी वार्निंग दे चुके थे।
For more updates बने रहिये हमारे साथ।