Indian Engineer
Indian Engineer

दुबई में 25 साल के भारतीय प्रवासी सबील रहमान की बिल्डिंग से गिरने से मौ’l त हो गयी है।प्रवासी kerela का रहने वाला था हालांकि यह घटना सिलिकॉन oasis में हुई थीं जहाँ पर वह काम के सिलसिले में गया हुआ था।

रहमान जो की एक प्लानिंग इंजीनियर था। दुबई में सबीर रहमान 2018 से रह रहा था। हालांकि उस दिन वह अपने काम से गया था लेकिन ये हाa दसा हो गयी।
यह मामला थोड़ा दिल को दहलाने वाली हैं क्योंकि वहां के लोगों को यह पता नहीं चल रहा है कि वह उस दिन वहां किस मकसद से गया था।
हालाँकि उसका परिवार से भी कोई तनाव नहीं चल रहा था क्योंकि उसने अपने भाई को फ़ोन दिलाया था।

रहमान सबसे छोटा था वे चार भाई बहन थे।हालांकि rashidiya पुलिस स्टेशन से परिवार को काफी उम्मीद है वे लोग इसके पीछे की वजह ढूंढने में लगे हुए हैं।पुलिस कर्मचारी की माने तो सारे प्रोसीजर के बाद सबीर के बॉडी परिवार को लौटा दिये जायेंगे।
 
 
 
तो आईये जानते हैं पूरी जानकारी को कुछ मुख्य बिंदुओं में-

  • 1.दुबई में एक 25 साल के सिविल इंजीनियर की मौ’; त हो गयी।
  • 2.हालाँकि युवक का नाम सबीर रहमान है और वह kerela के रहने वाला था।
  • 3.रहमान चार भाई बहनों में सबसे छोटा था।हालांकि सारे प्रोसीजर को पूरे कर लेने पर परिवार को बॉडी लौटा दिया जायेगा।

Image result for worker felt from building and death dubai
For more अपडेट बने रहिये हमारे साथGulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment