युवाओं को सावधान रहने की है जरूरत
नौकरी की तलाश कर रही युवाओ को सावधान रहने की जरूरत है। प्राइवेट कंपनियों का विज्ञापन देकर उनके साथ ठगी कोशिश की जा रही है। शिवपुर थाने की पुलिस के द्वारा नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाले एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी भवानीपुर का रहने वाला गिरिजेश कुमार मौर्य नामक युवक है।
कैसे करते थे ठगी?
बताते चले कि आरोपी इन लोगों को प्राईवेट कंपनियों में नौकरी देने का काम करते थे। इस मामले में नितिन कुमार उपाध्याय और रेशमा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी फर्जी विज्ञापन का पंफलेट बनाकर उनके साथ ठगी की घटना को अंजाम देते थे।
अगर कोई व्यक्ति नौकरी की तलाश कर रहा है तो सावधानी बरतनी जरूरी है क्योंकि कई लोगों के द्वारा नौकरी के नाम पर ठगी की जा रही है। पीड़ितों से नौकरी लगाने के नाम पर पैसे भी वसूल किए जाते हैं।