खाड़ी देशों में आवागमन कर रहे यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। China Eastern Airlines (MU) के द्वारा नई फ्लाइट्स के संचालन की घोषणा की गई है। विमानों का संचालन Shanghai – Pudong से अबू धाबी के लिए किया जाएगा। दोनों देशों के बीच नॉन स्टॉप विमानों के संचालन की शुरुआत से यात्रियों को आवागमन में आसानी होगी।
कब से शुरू किया जाएगा संचालन?
बताते चलें कि Flights का संचालन 28 अप्रैल, 2025 से होने वाला है। फ्लाइट्स के सिवा यात्रियों को सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को दी जाएगी। इस रूट पर एयरलाइन Airbus A330 के संचालन की सेवा देगा। यात्रियों को 1856 tickets की सुविधा मिलेगी।
यह कहा गया है कि China Eastern के flights संख्या MU237 और MU238 से विमानों की सेवा दी जाएगी। विमान के टाईमिंग की बात करें तो Shanghai के Pudong Airport से 15:10 local time से विमान प्रस्थान करेगी और Abu Dhabi में 21:20 local time में पहुंचेगी। फ्लाइट्स सेवा शुरू हो जाने के बाद यात्रियों को काफी राहत मिलने वाली है। उनके पास ट्रैवल के लिए अतिरिक्त विकल्प मौजूद होंगे।