अजमन में दो फैक्ट्रियों को आज बंद कर दिया गया है. यह फैक्ट्री 40000 नक़ली सैनिटाइजर जिसका मार्केट मूल्य 500000 DH के बराबर था संयुक्त अरब अमीरात के इकनोमिक डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के द्वारा पकड़ा गया.

अधिकारियों ने जब बोतल के ऊपर से लगाए गए लेबल को हटाया तो पता लगा कि अंदर में मेडिकल सैनिटाइजर के जगह बहुत बॉडी स्प्रे रखा हुआ था. तुरंत कार्रवाई करते हुए सामान को जप्त कर लिया गया और हर एक दुकान से सामान को हटाने के आदेश दे दिए गए.

मोहम्मद खैर अल बलूशी जोकि कंट्रोल और कंजूमर प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट के डायरेक्टर हैं उन्होंने कहा कि इंस्पेक्टर की एक टीम बनाकर असल सप्लायर तक पहुंचा गया जिसके बाद मुख्य निर्माणकर्ता तक पहुंचा जा सका. इसके उपरांत अधिकारी ने बताया कि वह यह सुनिश्चित करते हैं संयुक्त अरब अमीरात में इस प्रकार की चीजों के लिए जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी और इसके पीछे चाहे जो भी हो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़े:GulfHindi.com
प्रवासी कामगारो के लिए बदला सऊदी का नियम. Overtime के लिए अब डेढ़ गुना मिलेगा सैलेरी.
सऊदी अरब में काम करने वाले लाखों भारतीय मजदूरों के लिए एक बहुत बड़ी राहत की खबर आई है। सऊदी सरकार ने घरों में काम करने वाले...
Read moreDetails




