सोलर एसी से बिजली बिल में कैसे हो सकती है बचत?
महीने का बिजली बिल
साधारण एयर कंडीशनर को चलाने का खर्चा महीने का लगभग ₹3000 तक आता है। लेकिन सोलर एसी इस खर्चे से पूरी तरह बचत करता है।
मिडिल क्लास की परेशानी
मिडिल क्लास के लोग साधारण AC के खर्चे से डरते हैं। इसलिए पसीने वाली गर्मी में भी कूलर से ही काम चला लेते हैं। यदि आपको भी बिजली की बिल से डर लगता है तो चिंता की कोई बात नहीं है। सोलर एसी आपकी सारी परेशानियों का हल है, क्योंकि यह बिना बिजली के चलता है।
सोलर एसी के फीचर्स
अगर आप भी जानना चाहते हैं सोलर एसी के सभी फीचर्स के बारे में तो हम यहां पर बता सकते हैं। आमतौर पर गर्मियों में लोग 14 से 15 घंटे तक AC चलाते हैं। इसी हिसाब से 1 टन का AC 1 दिन में 15 यूनिट बिजली की खपत करता है। वही महीने में लगभग 450 यूनिट बिजली खर्च कर देता है। अगर आप प्रति यूनिट 8 रुपए की दर से बिजली बिल भरते हैं तो 1 महीने में AC चलाने की बिजली बिल ₹3600 आता है। वही सोलर एसी लगवाने के बाद यह खर्च 0 हो जाएगा।
इंस्टॉलेशन कास्ट
सोलर एसी को चलाने का खर्च काफी कम है। हालाँकि इसे लगाने का खर्चा ज्यादा है जिसमें AC के लिए सोलर पैनल, बैटरी और वायरिंग जैसे सामान का खर्च भी शामिल है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह डेढ़ टन सोलर एसी लगभग 230 वॉट पर आराम से चल जाता है। सोलर कंडीशनर को रात में चलाने के लिए आपको बैटरी दी गई है जो पूरे दिन चार्ज होती है। रात में बिना बिजली के भी एयर कंडीशनर को चला सकते हैं। यह एसी 50 डिग्री तापमान पर भी कमरे को कुछ ही समय में बर्फ जितना ठंडा बना देता है।
कीमत में अंतर
डेढ़ टन सोलर एसी की कीमत के बारे में आपको बता दें कि बाजार में 1 टन सोलर एसी की कीमत लगभग ₹60,000 से ₹70,000 के बीच है, जबकि डेढ़ टन सोलर एसी की कीमत लगभग ₹1 लाख है। सोलर एसी वन टाइम इन्वेस्टमेंट प्लान है। इस प्लान पर सिर्फ एक बार खर्च करके आप लगभग 25 साल तक फ्री हो सकते हैं, 25 सालों तक एसी का मजा उठा सकते हैं।