सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाले को बरतनी होगी सावधानी
सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले लोग अक्सर सावधानी से काम नहीं देते हैं तो उनके साथ ठगी की संभावना बढ़ जाती है। अक्सर इस तरह के मैसेज लोगों को भेजे जाते हैं जिनके द्वारा उनसे भारी रकम वसूल लिया जाता है और उन्हें इसकी खबर भी नहीं लगती है। अगर आपके पास भी इस तरह का कोई मैसेज पहुंचता है तो उसकी सत्यता की जांच किए बगैर आगे फॉरवर्ड ना करें।
बताते चलें कि हाल ही में एक खबर तेजी से फैल रही है जिसमें कहा जा रहा है कि Indian Ministry of Education के द्वारा आधिकारिक ऑनलाईन कोर्स फ्री में दिया जा रहा है। इस मैसेज में कहा गया है कि ऑनलाइन कोर्स मई से सभी के लिए निशुल्क प्रदान किया जाएगा।
क्या है सच्चाई?
मिली जानकारी के अनुसार यह खबर पूरी तरह से फ्रॉड है। पीआईबी फैक्ट चेक ने अपनी जांच में इस खबर को झूठा पाया है। लोगों को सलाह दी गई है कि उन्हें अपनी निजी जानकारी किसी भी कीमत पर किसी के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए।
https://x.com/PIBFactCheck/status/1793638685147267236?t=NFevsah36jNfZBFlIySrFA&s=08