करीब 12 दिन बैंक रहेंगे बंद
जून 2024 में बैंकों में से भी छुट्टियां को मिलाकर करीब 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। बताया गया है कि इन छुट्टियों में रीजनल त्योहार सहित सेकंड और 4th सैटरडे और संडे शामिल हैं। इस दौरान बैंक बंद रहेंगे इसलिए छुट्टियों की लिस्ट के बारे में जानना जरूरी है। अपने नजदीकी बैंक शाखा से छुट्टी के बारे में पता कर सकते हैं।
Reserve Bank of India (RBI) के द्वारा हर साल हॉलीडे कैलेंडर निकाला जाता है जिसकी मदद से ग्राहक अपनी प्लानिंग कर सकते हैं। इस दौरान दूसरी ऑनलाईन सेवाएं और एटीएम की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
बैंक की हॉलीडे लिस्ट कुछ इस प्रकार है
10 जून को Sri Guru Arjun Dev ji के Martyrdom Day, 14 जून को ओड़िशा में Pahili Raja, 15 June को Mizoram में YMA Day और ओडिशा में Raja Sankranti के मौके पर छुट्टी रहेगी। 17 जून को कुछ राज्यों को छोड़कर पूरे भारत में Bakri Eid के मौके पर छुट्टी रहेगी। 21 जून को भारत के कई राज्यों में Vat Savitri Vrat के मौके पर बैंक में छुट्टी रहेगी।