कुवैत में मस्जिदों में नमाज टाईमिंग को लेकर नई अपडेट कर दिया गया है। Ministry of Islamic Affairs के द्वारा देशभर के इमामों और मुअज्जिनों को निर्देश जारी किया है। इनसे अपील की गई है कि नमाज में जरूरत से ज्यादा देर न लगाएं। इबादत की लंबाई को सीमित रखने की सलाह दी गई है। मस्जिदों के लिए यह बहुत बड़ा फरमान माना जा रहा है l आइए जानते हैं कि आखिर यह फैसला क्यों लिया गया है।

मस्जिदों के लिए क्यों जारी किया गया है यह फरमान?
मिली जानकारी के अनुसार अभी फिलहाल कुवैत में बढ़ती बिजली खपत और संभावित बिजली संकट को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। बता दें कि मंत्रालय के सर्कुलर नंबर 8-2024 के अनुसार यह फैसला इसी संकट से बचने के लिए लिया गया है। इसके तहत कुवैत के छह प्रांतों की सभी मस्जिदों में कुछ तय समय के लिए बिजली बंद रखा जाएगा इसलिए नमाज टाईमिंग को कम करने की सलाह दी गई है।
यह कटौती Dhuhr की अज़ान के आधे घंटे बाद से लेकर असर की अजान से 15 मिनट पहले तक और असर के बाद से शाम 5 बजे तक लागू रहेगी। पूरे देश में ऊर्जा संतुलन बनाए रखन जरूरी है। गर्मी के दिनों में बिजली की मांग बढ़ जाती है। AC को 22 degree Celsius पर सेट करने की अपील की गई है और जहां इस्तेमाल नहीं हो रहा हो वहना एसी बंद करने की सलाह दी गई है। सरकार के द्वारा बेवजह पानी और बिजली बर्बादी से बचने की सलाह दी गई है। ऊर्जा संकट से बचने के लिए यह जरूरी है।




