सऊदी हज पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए तय किया गया गाइडलाइन
KUWAIT में हज यात्रियों के लिए नए गाइडलाइन जारी किए गए हैं। Kuwaiti Ministry of Health (MoH) के द्वारा इस संबंध में जानकारी दी गई है। इस बात की जानकारी दी गई है कि अधिकारियों के द्वारा तय किए गए सभी सुरक्षा गाइडलाइन का पालन जरूरी है। जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लिया है उन्हें pneumococcal vaccine (Pneumococcal 13 Valent) लेने की सलाह दी गई है।
सभी तीर्थयात्रियों का कराना होगा अपना मेडिकल जांच
कहा गया है कि सभी तीर्थ यात्री को अच्छी तरह मेडिकल एग्जामिनेशन कराना होगा। तीर्थ यात्रियों के पास स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी हेल्थ सर्टिफिकेट होना चाहिए। इस हेल्थ सर्टिफिकेट में टीकाकरण के रिकॉर्ड का सारा डिटेल होना चाहिए। साथ ही स्वास्थ्य अधिकारियों के द्वारा मुहर भी लगाया गया होना चाहिए।
वहीं Hajj caravans के फूड हैंडलर्स को भी मेडिकल और लैबोरेटरी एग्जाम करना होगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्हें किसी तरह की बीमारी नहीं है। वहीं इन लोगों को अतिरिक्त typhoid vaccine और tetanus shots भी दिया जाएगा। तीर्थ यात्रियों को सभी तरह के एहतियात नियमों का पालन करना चाहिए।