बेगूसराय जिला नियोजनालय की ओर से वित्तीय वर्ष 2024-2025 का आखिरी रोजगार कैंप जल्द ही लगाया जाने वाला है जिसमें भाग लेकर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इस रोजगार मेले का आयोजन 28 और 29 मार्च को तेघरा प्रखंड परिसर में किया जाएगा।
SIS Limited कंपनी के द्वारा किया जा रहा है आयोजन
बताते चलें कि इस बात की जानकारी दी गई है कि इस रोजगार मेले का आयोजन SIS Limited कंपनी के द्वारा किया जा रहा है। इसमें सुरक्षा जवान, कैश कस्टोडियन और सुरक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती कराई जाएगी। आवेदक की उम्र 19 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक होनी चाहिए।
योगिता की बात करें तो सुरक्षा जवान के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदक का दसवीं पास या फेल पुरुष अभ्यर्थी होना जरूरी है। उन्हें सैलरी के तौर पर 13000 से 22000 रुपए दिए जाएंगे। कैश कस्टोडियन का इंटर पास होना जरूरी है जिनकी सैलरी 13000 से 17000 रुपए तक होगी। वहीं सुरक्षा अधिकारी के लिए स्नातक पास होना जरूरी है जिन्हें सैलरी के तौर पर 27,500 रुपए से लेकर 29,500 रुपए तक दिया जाएगा।